
रोहनप्रीत सिंह ने गाया नेहा कक्कड़ के लिए गाना, 'तुम सुंदर हो' सॉन्ग से की तारीफ
ABP News
बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें उनके पति रोहनप्रीत को उनके लिए एक गाना गुनगुनाते सुना जा सकता है. इस वीडियो में रोहनप्रीत, टोनी कक्कड़ के सॉन्ग 'तुम जैसी हो, तुम सुंदर हो' को गुनगुना रहे हैं.
बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने पंजाबी सॉन्ग 'Khad Tainu Main Dassa' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इस सॉन्ग में उनके साथ पति रोहनप्रीत को भी देखा जा सकता है. इसके साथ ही नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने वीडियो और तस्वीरों के जरीए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में नेहा कक्कड़ ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें उनके पति रोहनप्रीत को उनके लिए एक गाना गुनगुनाते सुना जा सकता है. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियों में नेहा को पीले रंग की टीशर्ट में अपने पति को गाना गुनाता देख क्यूट रिएक्शन देते देखा जा सकता है.More Related News