रोहतास में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, एक ही प्रखंड के 3 लोगों की मौत, 3 अन्य घायल
ABP News
24 घंटों में शिवसागर प्रखंड के अलग-अलग गांवों में एक किशोरी सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए हैं. घायलों का सासाराम सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सासाराम: जिले में रविवार को आकाशीय बिजली एक बार फिर कहर बनकर गिरी. रोहतास जिले में पिछले 24 घंटों में शिवसागर प्रखंड के अलग-अलग गांव में बिजली गिरने से एक किशोरी सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए. सिर्फ रविवार की बात करें तो शिवसागर प्रखंड के तीन अलग-अलग गांवों में इस घटना में एक किशोरी सहित तीन लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में सिंघनपुर निवासी 55 वर्षीय सुरेश सिंह, आलमपुर निवासी बिगन पासी का 12 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार और मुहम्मदपुर पंचायत के सिकंदरपुर गांव निवासी बालकेश्वर चेरो की 15 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी शामिल हैं. वहीं घायलों में सिकंदरपुर की लालपरी देवी, पिंकी देवी, नवलता देवी, तेतरी कुमारी व दौलती देवी शामिल हैं.More Related News