![रोहतास: मामूली विवाद में दो पक्षों में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, दावथ में आठ लोग हुए घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/11/1826ece1bb5e54ba7fcdc0e619c3e614_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
रोहतास: मामूली विवाद में दो पक्षों में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, दावथ में आठ लोग हुए घायल
ABP News
दावथ थाना क्षेत्र के बोदाढी मठिया गांव में गाली-गलौज के बाद शुरू हुआ विवाद.एक साल भी हो चली थी गोली उस समय पुलिस ने नहीं की थी कोई भी कार्रवाई.
रोहतासः जिले के दावथ थाना क्षेत्र के बोदाढी मठिया गांव में गुरुवार को दोपहर दो पक्षों में मामली विवाद को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. इस घटना में दोनों पक्षों से कुल आठ लोग जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही दावथ थानाध्यक्ष अतेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर वहां से अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज रेफर कर दिया गया. गांव से पुलिस के जाने के बाद शुरू हुई गाली-गलौजMore Related News