रोहतासः तुतला धाम में नहाने के लिए पहुंच थे पांच दोस्त, एक डूबा; घंटों तलाश के बाद भी नहीं चला पता
ABP News
डूबने वाला बालक कोचस वार्ड-6 का रहने वाला प्रेम प्रकाश बताया जाता है. वह अपने चार दोस्तों के साथ घर से एक सगाई में जाने का बहाना बनाकर निकला था. देर शाम तक उसकी तलाश की गई लेकिन नहीं मिला. सोमवार को फिर से उसकी तलाश की जाएगी.
रोहतासः तिलौथू प्रखंड के तुतला भवानी धाम स्थित कुंड में रविवार को नहाने के दौरान 17 वर्षीय बालक डूब गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला सका. इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और स्थानीय थाना की पुलिस ने पहुंचकर कमेटी के लोगों के माध्यम से घंटों उसकी तलाश की. जब पता नहीं चला तो टीम यह कहकर लौट गई कि कल खोजबीन की जाएगी. डूबने वाला बालक कोचस वार्ड-6 का रहने वाला प्रेम प्रकाश बताया जाता है. वह अपने चार दोस्तों के साथ घर से एक सगाई में जाने का बहाना बनाकर निकला था. दोस्तों ने बताया कि वे लोग झरना के नजदीक कुंड में स्नान कर रहे थे तभी दो दोस्त नहाने के दैरान डूबने लगे जिसमें एक को किसी ने पकड़ कर बाहर खींच लिया और दूसरा उसी में रह गया.More Related News