![रोहतासः घरवाले Love Marriage के लिए नहीं थे तैयार तो थाने पहुंच गई प्रेमिका, फिर इस तरह हुई शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/23/2b05474e247f969aa9a6c81afa053ee7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
रोहतासः घरवाले Love Marriage के लिए नहीं थे तैयार तो थाने पहुंच गई प्रेमिका, फिर इस तरह हुई शादी
ABP News
लड़की की शिकायत के बाद महिला थानाध्यक्ष ने लड़की के प्रेमी को थाना में बुलाया.लड़के ने शादी के लिए जताई सहमित, इसके बाद थाना परिसर में करा दी गई शादी.
रोहतासः जिले के डेहरी स्थित महिला थाना शुक्रवार को विवाह स्थल के रूप में बदल गया. यहां महिला थनाध्यक्ष की देखरेख में मंत्रोच्चारण की गूंज के बीच प्रेमी-प्रेमिका ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया. इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और शादी संपन्न हो गई और दोनों एक-दूसरे के हो गए. महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि टंड़वा गांव के प्रेमी अभयकांत और पडुहार गांव की प्रेमिका प्रियंका के बीच कई सालों से प्रेम संबंध था, लेकिन लड़के और लड़की के घर वाले शादी के पक्ष में नहीं थे. इसके बाद खुद लड़की ने इसकी शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई. महिला थानाध्यक्ष ने लड़की की शिकायत पर लड़के को थाने बुलाया, जहां लड़के ने अपनी तरफ से शादी की सहमति जताई.More Related News