![रोहतक में 12 साल की लड़की से छेड़छाड़ कर रहे थे मनचले, रोका तो बॉक्सर की चाकू घोंपकर हत्या की](https://i.ndtvimg.com/i/2018-05/murder-generic_650x400_41525447762.jpg)
रोहतक में 12 साल की लड़की से छेड़छाड़ कर रहे थे मनचले, रोका तो बॉक्सर की चाकू घोंपकर हत्या की
NDTV India
घटना के समय कामेश अपनी रिश्तेदार के घर तेज कालोनी में गया हुआ था. तभी उन्होंने कुछ मनचलों को एक नाबालिग से छेड़खानी करते देखा. कामेश ने मनचलों को चेतावनी दी कि ऐसी हरकत न करें. इसके बाद आरोपियों ने चाकू निकाला और कामेश की हत्या कर दी.
हरियाणा के रोहतक (Rohtak) में 24 साल के बॉक्सर की चाकू मारकर (Boxer Murder) हत्या कर दी गई क्योंकि उसने 12 वर्षीय एक लड़की से छेड़छाड़ करने वालों को रोकने की कोशिश की थी. ये जानकारी पुलिस ने दी है. कामेश एक बॉक्सर था, जो कि मॉडलिंग और अभिनय में किस्मत आजमा रहा था. सोमवार की रात उनकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. घटना के समय कामेश अपनी रिश्तेदार के घर तेज कालोनी में गया हुआ था. तभी उन्होंने कुछ मनचलों को एक नाबालिग से छेड़खानी करते देखा. कामेश ने मनचलों को चेतावनी दी कि ऐसी हरकत न करें. इसके बाद आरोपियों ने चाकू निकाला और कामेश की हत्या कर दी.More Related News