
रोहतक में चलती ट्रेन से बचने के लिए पटरियों के बीच लेट गई महिला, वीडियो हुआ वायरल
NDTV India
हरियाणा के रोहतक में एक महिला चलती ट्रेन में फंस गईं तो उन्होंने पटरी पर लेटकर जान बचाई. महिला के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई, इसके बावजूद वह पूरी तरह सुरक्षित हैं.
हरियाणा के रोहतक (Rohtak) में रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला ने पटरी पर लेटकर अपनी जान बचाई. घटना का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिस पर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक- महिला चलती ट्रेन के नीचे फंस गईं, जिसके बाद उन्होंने रेलवे ट्रैक पर लेटकर अपनी जान बचाई. ट्रेन पहले खड़ी हुई थी और सिग्नल का इंतजार कर रही थी. कथित तौर पर जैसे ही महिला ने ट्रैक पार करने की कोशिश की तो ट्रेन चलने लगी. महिला पटरी पर ही लेटी रहीं और पूरी ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई. महिला पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन इस हादसे को देखने वाले महिला की सूझबूझ और हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं.More Related News