
रोल्स-रॉयस स्पैक्टरः 2023 में लॉन्च होगी कंपनी की पहली लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार
NDTV India
रोल्स-रॉयस पहले ही स्पैक्टर पर काम शुरू कर चुकी है और इलेक्ट्रिक कार ब्रांड के स्पेसफ्रेम आर्किटैक्चर पर आधारित होगी. जानें कहां से ली जाएगी EV तकनीक?
हाल में नई इलेक्ट्रिक कार की झलक जारी करने के बाद अब रोल्स-रॉयस ने नए स्पैक्टर इलेक्ट्रिक वाहन की घोषणा कर दी है. दो दिन पहले ही कंपनी ने इस कार का आईडिया पेश किया गया और अब रोल्स-रॉयस ने ना सिर्फ अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का नाम, बल्कि इसके लॉन्च की तारीख का ऐलान भी कर दिया है. यह पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक रोल्स-रॉयस कार होगी जिसे दुनियाभर में 2023 की अंतिम तिमाही में लॉन्च किया जाएगा. रोल्स-रॉयस स्पैक्टर दिखने में कंपनी की रैथ जैसी ही है जिसके केबिन में खूब सारी जगह दी गई है.
More Related News