रोल्स रॉयस ने पेश की नई बोट टेल, दुनिया में सिर्फ 3 ग्राहकों के लिए बनाई गई कार
NDTV India
कार को नाव अथवा यॉट से प्रेरित होकर बनाया गया है, इसके अलावा 1932 रोल्स रॉयर फैंटम 2 कॉन्टिनेंटल बोट से भी यह प्रेरित है. जानें कितनी खास है कार?
ब्रिटेन की लग्ज़री वाहन निर्माता रोल्स रॉयस ने कोच बिल्ट वाहन - बोट टेल से पर्दा हटा लिया है. यह एक बेस्पोक वाहन है जिसे एक खास प्रोजैक्ट में बनाया गया है जिसे तैयार करने में 4 साल का समय लगा है. इस कार को नाव अथवा यॉट से प्रेरित होकर बनाया गया है, इसके अलावा 1932 रोल्स रॉयर फैंटम 2 कॉन्टिनेंटल बोट से भी यह प्रेरित है. कंपनी ने 2017 में रोल्स रॉयस स्वैपटेल पेश की थी जिसके बाद नए और खास बोट टेल प्रोजैक्ट पर काम शुरू किया गया था. अब नई कार के साथ रोल्स रॉयस ने ग्राहकों की पसंद के मुताबिक किए जाने वाले बदलावों को अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है.More Related News