
रोलिंग स्टोन्स ड्रमर चार्ली वॉट्स, 'Quiet Man Of Riotous Band'का 80 की उम्र में निधन
NDTV India
प्रसिद्ध ब्रिटिश रॉक एन रोल बैंड रोलिंग स्टोन्स के ड्रमर चार्ली वाट्स का मंगलवार को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके प्रचारक ने यह जानकारी दी. प्रचारक बर्नार्ड डोहर्टी ने एक बयान में कहा, बेहद दुख के साथ हम अपने प्रिय चार्ली वाट्स के निधन की घोषणा कर रहे हैं. लंदन के एक अस्पताल में आज उनके परिवार के बीच उनका शांतिपूर्वक निधन हो गया.
प्रसिद्ध ब्रिटिश रॉक 'एन' रोल बैंड रोलिंग स्टोन्स के ड्रमर चार्ली वाट्स का मंगलवार को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके प्रचारक ने यह जानकारी दी. प्रचारक बर्नार्ड डोहर्टी ने एक बयान में कहा, "बेहद दुख के साथ हम अपने प्रिय चार्ली वाट्स के निधन की घोषणा कर रहे हैं. लंदन के एक अस्पताल में आज उनके परिवार के बीच उनका शांतिपूर्वक निधन हो गया."More Related News