
रोमाटिंक वीडियो में Aamir Khan की लाडली Ira Khan संग दिखे Nupur Shikhare, किस कर कहा - आई लव यू
ABP News
नुपुर शिखरे पहले आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर रह चुके है.. अब जब आइरा और नुपुर के रिश्ते की बात जगजाहिर है तो जाहिर है कि आमिर खान भी इससे वाकिफ होंगे. लेकिन अभी तक उन्होने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
आमिर खान(Aamir Khan) की बेटी आइरा खान(Ira Khan) सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं. खासतौर से नुपुर शिखरे(Nupur Shikhare) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर. आइरा खान इन दिनों सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं और अब अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल भी कर चुकी हैं. अक्सर आइरा उन दोनों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और इस बार दोनों की वीडियो सुर्खियों में है. फोटो कोलाज रोमांटिक वीडियो आयरा ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर की है जिसमें दोनों का प्यार साफ़ नज़र आ रहा है. आइरा ने शेयर की रोमांटिक वीडियोMore Related News