
रोमांचक मैच देख धोनी की बेटी ने जोड़े हाथ, CSK की जीत के लिए कुछ इस तरह मांगी दुआ
Zee News
मैच के नाजुक लम्हों के दौरान जीवा अपने पापा की कप्तानी वाली CSK टीम के लिए जीत की दुआ मांगती नजर आईं. इस मैच के दौरान स्टेडियम में धोनी की पत्नी साक्षी भी मौजूद थीं. जीवा मैच के दौरान CSK की जीत के लिए प्रार्थना करती दिखीं, जिसकी Photos सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
दुबई: IPL 2021 में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेहद रोमांचक मैच देखने को मिला. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा दुबई के स्टेडियम में CSK टीम को सपोर्ट करती हुई नजर आईं. मैच के नाजुक लम्हों के दौरान जीवा अपने पापा की कप्तानी वाली CSK टीम के लिए जीत की दुआ मांगती नजर आईं. इस मैच के दौरान स्टेडियम में धोनी की पत्नी साक्षी भी मौजूद थीं. जीवा मैच के दौरान CSK की जीत के लिए प्रार्थना करती दिखीं, जिसकी Photos सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. She’s a princess! Cutest pic on Internet today She's so cute. Ziva= us = praying for dhoni Ziva praying for the win. Ziva is our best cheerleader
जीवा दोनों हाथ जोड़कर दुआ मांग रही थीं — Anirudh Sivakumar (@tweetmeani) — (@_Beingkhiladi_) — Johns. (@CricCrazyJohns) —(@InMyOwnBubble_)