'रोज 3 लाख खर्च कर ऐश...', अधीर रंजन ने ममता के विदेशी टूर पर उठाए सवाल
AajTak
अधीर रंजन ने एक बार ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है कि विदेश यात्रा के दौरान ममता बनर्जी जिस होटल में रुकी थीं, वहां रहने का खर्च तीन लाख रुपये रोजाना था और उनके इस दौरे से राज्य में कोई निवेश नहीं आया है.
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. अधीर ने ममता के हालिया विदेश दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने टैक्सपेयर्स के पैसों का दुरुपयोग किया और मौज मस्ती कर वापस लौट आईं.
अधीर रंजन ने दावा किया कि विदेश यात्रा के दौरान ममता बनर्जी जिस होटल में रुकी थीं, वहां रहने का खर्च तीन लाख रुपये रोजाना था. इस महीने की शुरुआत में ममता बनर्जी बंगाल में निवेश जुटाने के लिए स्पेन और दुबई की 12 दिवसीय दौरे पर गई थीं. वह 23 सितंबर को कोलकाता लौटकर आईं.
मीडिया से बात करते हुए बुधवार को अधीर रंजन ने कहा, "कभी-कभी आपको बदलाव के लिए बाहर जाने की जरूरत होती है. हमने मुख्यमंत्री को एक होटल में रुकते देखा है, जिसका प्रतिदिन का किराया तीन लाख रुपये है."
उन्होंने कहा, "न केवल मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों, बल्कि कई प्रमोटरों ने भी हमारे राज्य के धन का दुरुपयोग किया. अधीर रंजन ने कहा, ''निवेश लाने के नाम पर स्पेन गए और घूमने और मौज-मस्ती करने के बाद वापस आ गए.''
'ये ममता मेड डेंगू है', INDIA एलायंस के अपने ही पार्टनर TMC पर भड़के कांग्रेस नेता अधीर रंजन
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के विदेशी दौरे पर भारी खर्च किया गया, बावजूद इसके बंगाल में कोई उद्योग नहीं, कोई काम नहीं, कोई व्यवसाय नहीं, कोई निवेश नहीं है.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.