रोज 100 KG चावल-60 KG चिकन, जिओना चाना के बड़े परिवार का ऐसा किचन
The Quint
Ziona Chana Death: जिओना चाना का रविवार को निधन हो गया. चाना की 38 पत्नियां और 94 बच्चे थे. Mizoram-based Ziona Chana, believed to be the head of the world’s largest family, passed away on Sunday. He was 76. Chana had 38 wives and 94 children.
दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चाना (Ziona Chana) का निधन हो गया है. 21 जुलाई 1945 को पैदा हुए चाना के बारे में कहा जाता है कि उनकी पहली शादी 17 साल की उम्र में हुई थी उसके बाद उन्होंने 38 शादियां की. चाना चुआंथर संप्रदाय के नेता भी थे. साल 1942 में हमावंगकान गांव से निकाले जाने के बाद उनके दादा खुआंगतुहा ने इस संप्रदाय का गठन किया था. उनकी पहली पत्नी के अलावा सभी 38 पत्नियां जिंदा हैं और एक साथ ही रहती हैं.आमतौर में एक परिवार में 10 या 15 लोग भी हो तो लोगों के लिए घर संभालना मुश्किल हो जाता है, लेकिन 100 से भी ज्यादा लोगों का ये परिवार आखिर कैसे चलता है, कौन इनके लिए खाना बनाता था और कहां ये लोग रहते थे. इन सवालों के जवाब हर कोई जानना चाहता है. इतना लंबा परिवार होने के नाते इनके परिवार के बारे में जानने की दुनिया भर में दिलचस्पी रही है.100 कमरों के घर में रहता है चाना परिवार जियोना चाना की 39 पत्नियां और इन 39 पत्नियों से 94 बच्चे हैं, वहीं उनकी 14 बहुएं और 33 पोते-पोतियां है, जो एक ही घर में एक साथ रहते हैं. चार मंजिला घर में करीब 100 कमरे हैं. चाना के बच्चे और उनके पोते-पोतियों को मिलाकर घर में करीब 162 लोग साथ रहते हैं. ये परिवार मिजोरम के पहाड़ी गांव, बक्तावंग तलंगनुम में रहता है.खाने का कैसे होता है इंतजाम?अब परिवार इतना बड़ा है तो जाहिर है खाने का इंतजाम भी खास करना होगा. इतने बड़े परिवार के लिए राशन का इंतजाम करना और उसको बनाना भी बड़ा टास्क है. चाना की पहली पत्ती घर की मुखिया के तौर पर काम करती हैं और किसे क्या काम करना है उसका बंटवारा वहीं करती हैं. घर की सारी महिलाएं एक साथ मिलकर खाना बनाती हैं. एक दिन में करीब 100 किलो चावल. 60 किलो आलू और करीब 40 किलो चिकन बनता है.100 कमरों के घर में रहता है चाना परिवार(फोटो: ट्टिटर)ADVERTISEMENTचाना परिवार के पुरुष कारपेंटर का काम करते हैं और महिलाएं किसानी का काम करती हैं. खास बात ये है कि खाने की ज्यादातर चीजें ये लोग खुद ही उगा लेते हैं और उन्हें बाहर से कुछ भी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती.राजनीति में भी दखलचाना परिवार पर नेताओं की भी खास नजर रहती है, एक ही परिवार से इतना वोट मिलना किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए बड़ी बात होती है. इसलिए सभी पार्टियां इस परिवार के साथ संबंध बनाकर रखती हैं.चाना परिवार पर बनीं कई डाक्यूमेंट्रीज...More Related News