
रोज हजारों बिल्लियों को खाना खिलाते हैं डेरियस, महीने में लाखों रुपये खर्च कर करते हैं यह सेवा
ABP News
बिल्लियों को खाना सही समय पर पहुंच सके इसके लिए डारियस ने कुछ लोगों को नौकरी पर भी रखा है. ये लोग खाने से भरी गाड़ी लेकर निकलते हैं और मुंबई के तमाम इलाकों में जाकर बिल्लियों को खाना खिलाते हैं.
मुंबई: लॉकडाउन के दौरान मुंबई में मानवता के ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले जब लोग भूखे लोगों की मदद करते नजर आए. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो उन पशुओं का ख्याल रख रहे हैं जो बोल नहीं सकते लेकिन जिन्हें खाने की जरूरत है. मुंबई में रहने वाले ऐसे ही एक शख्स हैं मिस्टर डारियस. वह पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. उनके परिवार में पहले से ही पशु प्रेमी थे लेकिन डारियस को धीरे धीरे पशुओं से ऐसा प्यार हुआ कि अपनी कमाई का लाखों रुपये बिल्लियों की सेवा में लगाने लगे.More Related News