रोज सुबह बदल-बदल कर पीएं पानी, इन 5 तरह के पानी से कम हो जाएगा मोटापा
ABP News
अगर तमाम कोशिशों के बाद भी आपका वजन कम नहीं हो रहा है तो आप सुबह उठकर ये 5 तरह के अलग-अलग पानी पिएं. इन्हें बनाने में कोई झंझट भी नहीं है और इससे आसानी से वजन घटाने में मदद मिलेगी.
आजकल लोगों को मोटापा सबसे ज्यादा परेशान कर रहा है. मोटापा कोई बीमारी नहीं है लेकिन सभी बीमारियों की जड़ है. ऐसे में हर कोई स्वस्थ रहने के लिए वजन घटाने की कोशिश में जुटा है. सिटिंग जॉब और ऑफिस में घंटों बैठकर काम करने से वजन और तेजी से बढ़ने लगा है. इसके अलावा देर तक सोना, देर रात भोजन करना, फास्ट फूड और जंक फूड का ज्यादा सेवन करने से भी वजन बढ़ता है. वजन जितनी तेजी से बढ़ता है घटाने में उससे कही ज्यादा मुश्किल होती है. हर कोई चाहता है कि कोई ऐसा उपाय मिल जाए जिससे बिना झंझट और मेहनत के आसानी से वजन कम हो जाए. आज हम आपको ऐसा उपाय बता रहे हैं जिससे आपका वजन भी कम हो जाएगा और आपको कुछ मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी. आपको सिर्फ रोजाना सुबह अलग-अलग तरह के पानी पीने हैं. इससे आपको वेट लॉस में बहुत मदद मिलेगी. हम आपको 5 दिन के लिए अलग-अलग वेट लॉस ड्रिक्स बता रहे हैं. इसे पीने से मोटापा कम होगा साथ ही गैस, बदहजमी, पाचन, कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी समस्याएं भी दूर होंगी.
1- मेथी का पानी- सेहत और शरीर दोनों के लिए मेथी फायदेमंद है. खासतौर से वजन कम करने में मेथी का पानी बहुत फायदेमंद है. मेथी के दाने में भरपूर फाइबर होता है, जिससे कार्बोहाइड्रेट को अवशोषित करने की प्रक्रिया स्लो हो जाती है. मेथी में एमिनो एसिड होता है जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है. बढ़ते हुए वजन से परेशान लोगों को रोज सुबह मेथी का पानी पीना चाहि. आपको 1 गिलास पानी में 1 चम्मच मेथी के दाने डालकर रातभर भिगोना है. सुबह उस पानी को छानकर पी लें.