रोज़ बच्चों के साथ स्कूल पढ़ने जाता है ये तोता, छात्रों का स्पेशल दोस्त बन गया है
NDTV India
हमेशा देखा जाता है कि इंसान और जानवरों के बीच गहरी दोस्ती होती है. तोता इंसानों की तरह ही बोलता है. ऐसे में तोता हमारे लिए बेहद ख़ास होता है. हमारी आंगन में आकर तोता हमारी ही नकल उतारता है.
हमेशा देखा जाता है कि इंसान और जानवरों (Human and Animals) के बीच गहरी दोस्ती होती है. तोता (Parrot Unique Friendship with Human) इंसानों की तरह ही बोलता है. ऐसे में तोता हमारे लिए बेहद ख़ास होता है. हमारी आंगन में आकर तोता हमारी ही नकल उतारता है. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. तोते से जुड़ी एक ऐसी ख़बर जो बेहद वायरल हो रही है. इस ख़बर में आप देख सकते हैं कि एक तोता छात्रों के साथ पढ़ने स्कूल जाता है. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया की जान बनी हुई है.
More Related News