रोजर फेडरर घुटने की चोट की वजह से यूएस ओपन नहीं खेलेंगे, टेनिस कोर्ट पर वापसी की संभावना बेहद कम
ABP News
रोजर फेडरर घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. रोजर फेडरर को अब घुटने का तीसरा ऑपरेशन करवाना पड़ेगा और अब टेनिस कोर्ट पर उनकी वापसी बेहद मुश्किल है.
US Open 2021: यूएस ओपन में रोजर फेडरर की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. रोजर फेडरर ने इस साल होने वाले यूएस ओपन से पीछे हटने का फैसला किया है. रोजर फेडरर दाहिने घुटने के तीसरे ऑपरेशन की वजह से यूएस ओपन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इतना ही नहीं अब रोजर फेडरर के वापसी की उम्मीद नहीं के बराबर ही रह गई है. फेडरर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो संदेश के जरिये यूएस ओपन से हटने की जानकारी दी. पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने कहा, ''मैंने कई डॉक्टरों को दिखाया और हर तरह की जानकारी ली. मेरा घुटना ग्रासकोर्ट सत्र और विम्बलडन के दौरान और चोटिल हो गया. उन्होंने मुझे कहा कि सर्जरी की जरूरत है और मैने उनकी राय मानने का फैसला किया. मुझे कई महीनों तक टेनिस से दूर रहना होगा.''More Related News