
रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष ही नहीं युवा भी सरकार पर बना रहे हैं दवाब, लखनऊ में जारी है प्रदर्शन
ABP News
यूपी की राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशालय पर 21 जून से शुरू हुआ शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. अब पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी भी सड़कों पर उतर आए हैं.
लखनऊ: चुनावी माहौल में सिर्फ विपक्ष ही रोजगार के मुद्दे पर सरकार को नहीं घेर रहा बल्कि युवा भी इसे लेकर दबाव बना रहे हैं. शिक्षक भर्ती से लेकर पुलिस भर्ती तक के अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर सड़कों पर हैं. विपक्षी भी इस मौके को छोड़ना नहीं चाहते हैं इसीलिए इन युवाओं के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. बेसिक शिक्षा निदेशालय पर 21 जून से शुरू हुआ शिक्षक भर्ती का प्रदर्शन लगातार जारी है तो अब पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी भी सड़कों पर उतर आए हैं. पुलिस ने इन्हें ईको गार्डन भेजा तो प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू इनसे मिलने समर्थन में वहां पहुंच गए. ये है मांग शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी लगातार धरने पर हैं. अभ्यर्थियों के एक समूह का कहना है कि प्रदेश में 8 लाख से अधिक TET और CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थी हैं. ऐसे में सरकार कम से कम 97 हजार पदों की एक भर्ती निकाले. वहीं, एक समूह की मांग है कि 68500 पदों की भर्ती में जो 22 हजार के करीब पद खाली बचे हैं उन्हें भरा जाए. 2018 की 68500 पदों की भर्ती के दिव्यांग अभ्यर्थी भी लगातार धरने पर बैठे हैं. इनका कहना है उस भर्ती में दिव्यांगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला.More Related News