रोजक, लक्सा... सिंगापुर वाले जमकर खा रहे हैं ये भारतीय डिश, क्या आपने सुना है नाम
Zee News
सिंगापुर का कल्चर भारतीयर कल्चर से बेहद अलग है. वहां का खान-पान भारतीय खान-पान से अलग है. सिंगापुर के लोग भारतीय खाने के दीवाने हैं. आइए जानते हैं उन व्यंजन के बारे में.
नई दिल्ली: बिरयानी और भारतीय रोजक यहां चोटी के उन आठ लोकप्रिय व्यजंनों में शुमार हैं, जिनके सिंगापुर के लोग दीवाने हैं. सैयद कासिम (50) अपनी दुकान पर विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ बेचते हैं. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दक्षिण भारतीय प्रवासियों की तीसरी पीढ़ी के वंशज अब भी पूरे चाव के साथ बिरयानी बनाते और खाते हैं.
More Related News