रॉयल एनफील्ड 350 सीसी और 650 सीसी बॉबर मोटरसाइकिल पर कर रही काम
NDTV India
रॉयल एनफील्ड ADV से लेकर स्क्रैम्बलर और बॉबर्स तक कई तरह के मॉडल पर काम कर रही है. कारएंडबाइक द्वारा हाल ही में प्राप्त किए गए दस्तावेजों से पता चलता है कि कंपनी की योजना 350 सीसी और 650 सीसी सेगमेंट में बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल लॉन्च करने की है.
रॉयल एनफील्ड एक ऐसी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है जो हमेशा चर्चा में रहती है. यह किसी से छिपा नहीं है कि कंपनी कई तरह के मॉडलों पर काम कर रही है, चाहे वह ADV हो, स्क्रैम्बलर हो, रोडस्टर्स और अब, यहां तक कि बॉबर्स भी हों. कारएंडबाइक द्वारा प्राप्त किये गए एक दस्तावेज़ से पता चलता है कि रॉयल एनफील्ड 350 cc बॉबर पर काम कर रही है, जो रॉयल एनफील्ड के J- सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिस पर मीटिओर 350 और क्लासिक 350 को भी बनाया जाता है और योजनाओं में 650 cc बॉबर भी है. जो कि सुपर मीटिओर 650 के समान इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी.