रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 टेस्ट के दौरान आई नज़र, होगी पहले से हल्की और तेज़
NDTV India
नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 वर्तमान हिमालयन की तुलना में तेज-तर्रार और वजन में हलीका होने की संभावना है.
आगामी रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को एक बार फिर सार्वजनिक सड़कों पर परीक्षण के दौर से गुजरते हुए देखा गया है, और परीक्षण खच्चर के रूप में, रॉयल एनफील्ड ने इसे वजन में हल्का रखने पर स्पष्ट ध्यान देने के साथ हिमालयन 450 को चिकना और हल्का बना दिया है. आरई हिमालयन 450 की नई जासूसी तस्वीरों में हमें रियर सेक्शन की एक संक्षिप्त झलक दिखाई देती है, और हम देख सकते हैं कि साइलेंसर वर्तमान हिमालयन की तुलना में छोटा है. जाहिर है, वजन कम होने से मुख्य फोकस क्षेत्र लगता है, और रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्क्रैम 411 की तरह, स्टॉक हिमालयन 450 को एक स्टैंडर्ड सेंटर स्टैंड मिलने की संभावना नहीं है.
More Related News