
रॉयल एनफील्ड हिमालयन के नए वेरिएंट की साफ फोटो दिखी, मिले कई सारे बदलाव
NDTV India
हाल में परीक्षण के दौरान देखा गया मॉडल हिमालयन जैसा ही दिखा है, कुछ छोटे लेकिन व्यापक बदलाव नए मॉडल में देखे जा सकते हैं. जानें बाइक के बारे में...
रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारत में हिमालयन का नया वेरिएंट पेश करने वाली है जिसकी पुष्टि करीब-करीब हो चुकी है. हाल में परीक्षण के दौरान देखा गया मॉडल हिमालयन जैसा ही दिखा है, लेकिन कुछ छोटे लेकिन व्यापक बदलाव नए मॉडल में देखे जा सकते हैं. सड़क पर चलाए जाने के हिसाब से बनाई गई रॉयल एनफील्ड हिमालयन के क्ले मॉडल की साफ फोटो अब ट्विटर पर देखने को मिली है. पास से देखने पर पता चलता है कि कंपनी नई बाइक को ज़्यादातर सड़क पर चलाया जाने वाला बना रही है और ताज़ा टैस्ट मॉडल को देखकर लगता है कि यह हिमालयन का नया वेरिएंट है.More Related News