![रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 को परीक्षण के दौरान देखा गया](https://c.ndtvimg.com/2022-01/64kviko_royal-enfield-super-meteor-650_625x300_18_January_22.jpg)
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 को परीक्षण के दौरान देखा गया
NDTV India
रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग 650 सीसी क्रूज़र को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया और इस साल के अंत में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है
लगता है रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स रेंज में तीसरा मॉडल लॉन्च करने के लिए तैयार हो रही है, जो इस साल लॉन्च होने वाली नई मोटरसाइकिलों में से एक होगी. एक नया वीडियो सामने आया है जो दिखाता है कि सुपर मीटियर 650 का तैयार मॉडल कैसा दिखता है, जिसे एक राजमार्ग पर परीक्षण के दौरान चलाया जा रहा था. पीछे की तरफ हम एक गोल टेललाइट देख सकते हैं, जबकि फुटपेग क्रूजर की तरह आगे-सेट होते हैं, और आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी. बाइक में दो एग्जॉस्ट भी मिलते हैं, लेकिन मौजूदा कॉन्टिनेंटल GT650 या इंटरसेप्टर 650 की तुलना में यह काफी अलग है.
More Related News