रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 उत्तरी अमेरिका में लॉन्च, भारतीय मॉडल के हू-ब-हू
NDTV India
US में रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 की कीमत 4,400 डॉलर रखी गई है जो भारतीय मुद्रा में फिलहाल रु 3.30 लाख है, वहीं कैनेडा में कीमतों का ऐलान नहीं हुआ है.
रॉयल एनफील्ड ने नई मीटिओर 350 उत्तरी अमेरिका में लॉन्च कर दी है और अनुमान है कि अगले कुछ हफ्तों में बाइक यूएस और कैनेडा के ग्राहकों को सौंपी जाएगी. यूनाइटेड स्टेट्स में रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 की कीमत 4,400 डॉलर रखी गई है जो भारतीय मुद्रा में फिलहाल रु 3.30 लाख है, वहीं कैनेडा में अबतक कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है. अब रॉयल एनफील्ड मीटिओर थाईलैंड, फिलिपीन्स, इंडोनेशिया, यूरोप और जल्द उत्तरी अमेरिकी बाज़ार में भी उपलब्ध होगी. डिज़ाइन और फीचर्स के अलावा स्पेसिफिकेशंस में बाइक भारतीय मॉडल जैसी ही होगी. रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को भारत में तीन वेरिएंट्स - फायरबॉल, स्टैलर और सुपरनोवा में लॉन्च किया गया हैMore Related News