
रॉयल एनफील्ड ने सिर्फ मार्च 2021 में बेचीं 10,000 से ज़्यादा मीटिओर 350 बाइक
NDTV India
रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से ही भारतीय बाज़ार में इस मोटरसाइकिल को काफी पसंद किया जा रहा है.
रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से ही भारतीय बाज़ार में इस मोटरसाइकिल को काफी पसंद किया जा रहा है. यही वजह रही कि इस बाइक ने 2021 कार एंड बाइक अवॉर्ड्स में साल की सबसे अच्छी दो-पहिया का ख़िताब जीता है. सिर्फ मार्च 2021 में कंपनी ने 10,000 से भी ज़्यादा मीटिओर बेच ली हैं, सिर्फ एक महीने में रॉयल एनफील्ड ने कुल 10,596 यूनिट बेची हैं जो नवंबर 2021 में बिकी 7,000 यूनिट से काफी ज़्यादा है. मीटिओर 350 कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक्स में शामिल है, लेकिन अब भी कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल क्लासिक 350 है जो लंबे समय से बेहद पसंद की जा रही है और कंपनी ने मार्च 2021 में बाइक की 31,694 यूनिट बेच ली हैं.More Related News