
रॉयल एनफील्ड ने सात देशों में 2.36 लाख से अधिक मोटरसाइकिलों के रिकॉल का ऐलान किया
NDTV India
रॉयल एनफील्ड ने अपनी 350 सीसी रेंज से 2.36 लाख से अधिक मोटरसाइकिलों के लिए रिकॉल जारी किया है, जिसमें मीटिओर 350, बुलेट 350 और क्लासिक 350 शामिल हैं.
रॉयल एनफील्ड ने सात देशों - भारत, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से मीटिओर 350, क्लासिक 350 और बुलेट 350 की 236,966 इकाइयों के लिए एक रिकॉल जारी किया है. कंपनी का कहना है कि इग्निशन कॉयल में एक संभावित खराबी हो सकती है, जिसके चलते कुछ मामलों में इंजन में ख़राबी, वाहन के प्रदर्शन में कमी और या इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट होने की संभावना है. कंपनी ने कहा कि एक नियमित आंतरिक परीक्षण के दौरान इस दोष का पता चला और इस मुद्दे की स्पष्ट रूप से पहचान की गई.More Related News