रॉयल एनफील्ड ने भारत में लिमिटेड एडिशन 650 ट्विन्स की डिलेवरी शुरू की
NDTV India
यूके और भारत में रॉयल एनफील्ड की टीम द्वारा डिजाइन और तैयार की गई.ये सीमित-संस्करण मोटरसाइकिलें कंपनी की विरासत के उन तत्वों को दर्शाती हैं जो रॉयल एनफील्ड के लिए अद्वितीय हैं.
रॉयल एनफील्ड ने अपने पहले ग्राहकों- भारतीय नौसेना के रियर एडमिरल, फिलिपोज जी पिनुमूटिल और ओलंपियन गगन नारंग को क्रमशः 120वीं वर्षगांठ लिमिटेड संस्करण इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की डिलेवरी शुरू की है. विशेष संस्करण इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 भारत में 120 यूनिट्स तक सीमित हैं, जिसमें दोनों मोटरसाइकिलों की 60-60 यूनिट्स शामिल हैं,जबकि यूरोप,अमेरिका और दक्षिण-पूर्व एशिया के बाजारों के बीच कुल 480 इकाइयां आवंटित की गई हैं. विशेष रूप से डिजाइन किए गए इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को EICMA 2021 में पेश किया गया था और फिर पिछले साल दिसंबर के महीने में भारत में ऑनलाइन बेचा गया था. ओलंपियन गगन नारंग ने हैदराबाद में अपने लिमिटेड एनिवर्सरी एडिशन इंटरसेप्टर 650 की डिलेवरी ली