
रॉयल एनफील्ड ने भारत में नई मोटरसाइकिल के लिए ट्रेडमार्क किया 'स्क्रैम' नाम
NDTV India
भले ही स्क्रैम नाम बहुत अच्छा ना लग रहा हो, लेकिन हमें लग रहा है कि स्क्रैंबलर स्टाइल की मोटरसाइकिल के लिए यह अच्छा लग रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
रॉयल एनफील्ड ने भारत में नई मोटरसाइकिल के लिए नाम ट्रेडमार्क कराया है जो स्क्रैम है. हमने आपको करीब साल भर पहले आपको यह जानकारी दी थी कि रॉयल एनफील्ड अपने 650 सीसी प्लैटफॉर्म पर नई बाइक्स लाने वाली है. भले ही स्क्रैम नाम बहुत अच्छा ना लग रहा हो, लेकिन हमें लग रहा है कि स्क्रैंबलर स्टाइल की मोटरसाइकिल के लिए यह अच्छा लग रहा है. इस मोटरसाइकिल को लेकर अफवाह तबसे उड़ रही है, जबसे रॉयल एनफील्ड ने लगभग तीन साल पहले 650 सीसी स्लैटफॉर्म पेश किया था. मई 2020 में एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आयशर मोटर्स के सीईओ, विनोद दसारी ने कहा था कि इनमें से हर मॉडल अलग-अलग वेरिएंट्स में लाया जाएगा.More Related News