
रॉयल एनफील्ड ने जुलाई 2021 में कुल बिक्री में 9 प्रतिशत की वृद्धि देखी
NDTV India
रॉयल एनफील्ड ने जुलाई 2021 में कुल 44,038 बाइक्स बेचने की सूचना दी है, जो जुलाई 2020 में बेची गई 40,334 बाइक्स की तुलना में 9 प्रतिशत की वृद्धि है.
रॉयल एनफील्ड ने जुलाई 2021 में कुल 44,038 बाइक्स की बिक्री की सूचना दी है, जो जुलाई 2020 में बेची गई 40,334 बाइकेस की तुलना में 9 प्रतिशत की वृद्धि है. कंपनी ने घरेलू बाजार में 39,390 बाइक्स को भेजा है और 4,748 बाइक्स का निर्यात किया है जो पिछले साल के मुकाबले 4 प्रतिशत और 97 प्रतिशत की वृद्धि है. निर्यात में महत्वपूर्ण लाभ ने रॉयल एनफील्ड को कुल मिलाकर 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने में मदद की है. कंपनी ने अप्रैल-जुलाई 2021 के बीच बाज़ार में 143,967 बाइक्स बेचीं, जो अप्रैल-जुलाई 2020 के बीच बेची गई 92,864 बाइक्स से 55 प्रतिशत अधिक है.More Related News