रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और मीटिओर 350 को मलेशिया में लॉन्च किया गया
NDTV India
लॉन्च के साथ रॉयल एनफील्ड ने मलेशियाई बाजार में फिर से प्रवेश किया है जिसके लिए कंपनी ने दीदी ऑटोमोटिव के हाथ मिलाया है.
चेन्नई की मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने मलेशिया में क्लासिक 350 और मीटिओर 350 मोटरसाइकिल लॉन्च की है. मेड-इन-इंडिया क्लासिक 350 की कीमत 23,500 रिंगिट (लगभग ₹ 4.14 लाख) है, जबकि मीटिओर 350 की कीमत 24,500 रिंगिट (लगभग ₹ 4.32 लाख) है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. बुकिंग अब रॉयल एनफील्ड के मलेशियाई पार्टनर दीदी ऑटोमोटिव के ज़रिए खुली है. कंपनी ने दक्षिण पूर्व एशियाई देश में गैस्केट एले, पेटलिंग जया में एक फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन किया.
More Related News