
रॉयल एनफील्ड के CEO विनोद दसारी ने दिया पद से इस्तीफा, बी गोविंदराजन बने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
ABP News
जानी-मानी मोटर्स कंपनी आयशर मोटर के सीईओ विनोद के दसारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद बी गोविंदराजन को रॉयल एनफील्ड में एक्जीक्युटिव डायरेक्टर के पर नियुक्त किया गया.
नई दिल्लीः आयशर मोटर्स ने गुरुवार को घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि रॉयल एनफील्ड के चीफ एक्जीक्युटिव ऑफिसर विनोद के दसारी ने कंपनी से पद छोड़ने का फैसला किया है. दसारी ने आयशर मोटर्स लिमिटेड के निदेशक के पद से भी इस्तीफा दे दिया है. आयशर मोटर्स की ओर से जानकारी दी गई है कि इस्तीफा 13 अगस्त से प्रभावी होगा. बी गोविंदराजन को मिली नई जिम्मेदारीMore Related News