रॉयल एनफील्ड की बिक्री में सितंबर 2021 में आई 50 फीसदी गिरावट
NDTV India
रॉयल एनफील्ड की घरेलू बाजार में बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है और एक साल पहले इसी महीने में हुई बिक्री की तुलना में इसमें 52 फीसदी की गिरावट आई है.
रॉयल एनफील्ड ने सितंबर 2021 में 33,529 मोटरसाइकिलों की मासिक बिक्री दर्ज की है, जबकि एक साल पहले सितंबर 2020 में 60,331 इकाइयों की बिक्री हुई थी. कंपनी का कहना है कि वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद बिक्री संख्या अभी भी अच्छी है, जिसने सभी ब्रांडों के उत्पादन को प्रभावित किया है. रॉयल एनफील्ड ने एक बयान में कहा कि सेमीकंडक्टर चिप्स की वैश्विक कमी और कुछ बाजारों में हालिया लॉकडाउन ने सितंबर की बिक्री को प्रभावित किया है. महीने के अंत में स्थिति में सुधार हुआ, और पार्ट्स की उपलब्धता वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही से बेहतर होने की उम्मीद है.
More Related News