रॉयल एनफील्ड की बिक्री में लगातार हो रहा सुधार, कंपनी ने साझा की दिसंबर की बिक्री रिपोर्ट
NDTV India
रॉयल एनफील्ड की बिक्री घरेलू बाज़ार में दिसंबर 2021 में 65,187 इकाई रही, जिसकी बिक्री साल-दर-साल के हिसाब से सपाट रही, लेकिन नवंबर 2021 की तुलना में इस संख्या में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई.
रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर 2021 के लिए साल-दर-साल अपने वाहनों की समतल घरेलू बिक्री की सूचना दी है, जिसमें कंपनी की 65,187 इकाइयां बेची गईं, जोकि बीते वर्ष दिसंबर 2020 में बेची गई कंपनी की 65,492 इकाइयों से थोड़ी ही कम थीं. मोटरसाइकिल निर्माता इस वक्त रिकवरी की ओर बढ़ रही है क्योंकि उन्होंने नवंबर 2021 से बेहतर प्रदर्शन किया, जब कंपनी ने 44,133 इकाइयां बेची थीं. कंपनी ने नवंबर के मुकाबले पूरे 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. वहीं यह आंकड़ा पूर्व-महामारी के दौरान दिसंबर 2019 की तुलना में भी काफी बेहतर है, जब कंपनी की मोटरसाइकिलों की बिक्री घटकर 48,489 इकाई रह गई थी. पिछले महीने कंपनी ने निर्यात के लिए 8,552 इकाइयों को विदेशों में भेजा था, जो दिसंबर 2020 में 3,503 इकाइयों के मुकाबले 144.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.