![रॉयल एनफील्ड की आगामी हंटर मोटरसाइकिल पास से दिखी, मिलेगा स्पोर्टी अंदाज़](https://c.ndtvimg.com/2021-02/ndat2nq4_upcoming-royal-enfield-hunter-motorcycle-spied-upclose_625x300_16_February_21.jpg)
रॉयल एनफील्ड की आगामी हंटर मोटरसाइकिल पास से दिखी, मिलेगा स्पोर्टी अंदाज़
NDTV India
नई रॉयल एनफील्ड 350 cc रोड्सटर को कंपनी की बाकी बाइक्स से मिलता-जुलता बनाया गया है जो मीटिओर 350 से अधिक स्पोर्टी है. जानें कितनी दमदार है बाइक?
रॉयल एनफील्ड की ओर से नई 350सीसी मोटरसाइकिल टैस्टिंग के समय दोबारा देखी गई है और हम इस बार बाइक को पास से देखा गया है. जहां अबतक इस बाइक का नाम पता नहीं लगा है, हमारा मानना है कि इसे रॉयल एनफील्ड हंटर नाम से लॉन्च किया जाएगा. नई रॉयल एनफील्ड 350 सीसी रोड्सटर को कंपनी की बाकी बाइक्स से मिलता-जुलता बनाया गया है जो मीटिओर 350 से अधिक स्पोर्टी है. बाइक को अलग तरीके के फुटपैग्स, चौड़ा हैंडलबार और छोटे एग्ज़्हॉस्ट के साथ काले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. फिलहाल नई मोटरसाइकिल को देखकर लग रहा है कि अब भी यह बतौर प्रोटोटाइप टैस्ट किया जा रहा है और इसका उत्पादन शुरू होने में अभी समय है.More Related News