
रॉयल एनफील्ड कर रही है प्रिमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की पूरी रेन्ज पर काम
NDTV India
कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के निर्माण को लेकर ग्राहकों का पक्ष और प्रतिक्रिया लेने का प्लान बना रही है. जानें सालाना रिपोर्ट में क्या बताया आयशर ने.
आयशर मोटर्स लिमिटेड ने हाल में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की है और आयशर मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने कहा है कि रॉयल एनफील्ड प्रिमियम इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी रेन्ज पर काम कर रही है जिन्हें कंपनी की मॉडर्न क्लासिक डिज़ाइन पर बनाया जाएगा. कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के निर्माण को लेकर ग्राहकों का पक्ष और प्रतिक्रिया लेने का भी प्लान बना रही है. भारत में 250 सीसी से 750 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की दमदार 94 प्रतिशत हिस्सेदारी है, वहीं 125 सीसी से ज़्यादा दमदार मोटरसाइकिल सेगमेंट में कंपनी के मार्केट शेयर्स कुल 25.9 प्रतिशत हैं. सालाना रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि वित्त वर्ष 2020-21 में रॉयल एनफील्ड ने कुल 6,09,403 मोटरसाइकिल बेची हैं.More Related News