
रॉबर्ट वाड्रा की गाड़ी का दिल्ली पुलिस ने काटा चालान
The Quint
robert vadra challan: दिल्ली पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के वाहन पर खतरनाक और लापरवाही से वाहन चलाने के लिए चालान काटा है, delhi police challans priyanka gandhi’s husband robert vadra car
दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) के वाहन पर खतरनाक और लापरवाही से वाहन चलाने के लिए चालान काटा है. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, वाड्रा की कार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बारापुल्ला फ्लाईओवर पर पीछे से टक्कर मारी गई. उन्होंने अचानक ब्रेक लगाई थी, जिसके बाद चालान जारी किया गया.अधिकारी ने कहा कि वाड्रा बुधवार सुबह अपने कार्यालय जा रहे थे, जबकि उनके साथ उनके सुरक्षाकर्मी एक अन्य वाहन में सवार थे.अधिकारी ने कहा, "अचानक वाड्रा ने ब्रेक लगाया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी सुरक्षा टीम के वाहन ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी." उन्होंने कहा कि घटना के बाद यातायात पुलिस ने चालान जारी किया.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News