रॉक मोड और ऑल सीजन टायर समेत इन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Jeep Compass Trailhawk, जानिए कितनी है कीमत
ABP News
इसके फेंडर पर 'ट्रेल रेटेड' बैज और बूट लिड पर ट्रेलहॉक लोगो भी मिलता है. इंजन वही 2.0-लीटर डीजल यूनिट है.
जीप ने भारत में अपनी जीप कंपास ट्रेलहॉक को लॉन्च कर दिया है. यह एक ज्यादा ऑफ रोड SUV है. अपडेटेड जीप कंपास ट्रेलहॉक में बेहतर एप्रोच और डिपार्चर एंगल के लिए रिडिजाइन किया गया बंपर मिलता है. इसमें नए प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी फॉग लैंप और फेस-लिफ़्टेड कंपास से 7-स्लैट ग्रिल भी मिलते हैं.
फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो-डिमिंग इंटीरियर रियर-व्यू मिरर, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटिड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और भी बहुत कुछ मिलता है.
More Related News