
रैली में पथराव से उपजा विवाद, आग की लपटों से जल उठा राजस्थान का करौली शहर, प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू
ABP News
पथराव में घायल हुए युवाओं को राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया सामान्य चिकित्सालय के चिकित्सकों ने गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया है.
हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में हिंदू समाज करौली के तत्वाधान में करौली शहर की सड़कों पर निकाली जा रही हिंदू भगवा ध्वज रैली में अचानक से एक समुदाय के लोगों के द्वारा किए गए पथराव के कारण विवाद पैदा हो गया. जिसके चलते पूरा करौली शहर आग की लपटों से जल उठा. वहीं करौली शहर में हालात तनावपूर्ण हो गए. मिली जानकारी के अनुसार नव वर्ष के उपलक्ष में हिंदू समाज के युवा शहर की सड़कों पर भगवा ध्वज रैली निकालते हुए जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. जैसे ही रैली शहर के फूटा कोर्ट और हटवारा रोड की ओर से गुजरी तभी एक समाज के लोगों के द्वारा रैली पर पथराव कर दिया गया, जिसके कारण हालात तनावपूर्ण हो गए और शहर की दुकानों में आग लगा दी. पूरा करौली शहर आग की लपटों से जल उठा.
पथराव में घायल हुए युवाओं को राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायलों को जयपुर रेफर किया है. जानकारी के अनुसार 4 दर्जन लोगों के घायल होने के साथ कोतवाली थानाधिकारी रामेश्वरदयाल मीणा सहित चार पुलिसकर्मी भी पथराव में घायल हुए हैं. वहीं आक्रोशित युवाओं के द्वारा शहर की दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए दो मोटर साइकिल सहित आधा दर्जन से अधिक दुकानों को आग के हवाले कर दिया, जिसके कारण कई दुकाने आग की भेंट चढ़ गईं. अचानक से आग की लपटों से दुकान जलने की की खबर जैसे ही आग की तरह फैली तो चारों तरफ हड़कंप मच गया और लोग डर के कारण अपने घरों में घुस गए.