रैपिडो के को फाउंडर पवन गुंटुपल्ली बोले- हमने 60 लाख लोगों को दिया रोजगार
AajTak
इंडिया टुडे राउंडटेबल कार्यक्रम में बाइक टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रैपिडो के को-फाउंडर पवन गुंटुपल्ली ने शिरकत की. पवन गुंटुपल्ली ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे अधिक बाइक इस्तेमाल करने वाला देश है.
इंडिया टुडे राउंडटेबल कार्यक्रम में बाइक टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रैपिडो (Rapido) के को-फाउंडर पवन गुंटुपल्ली (Pavan Guntupalli) ने शिरकत की. पवन ने कहा कि मैं धीरूभाई अंबानी से प्रेरित हूं. मैं एक ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहता था, जिसका असर सोसाइटी में देखने को मिले. हमने इसी बात को ध्यान में रखकर रैपिडो की शुरुआत की और हमारा मकसद था कि देश का हर व्यक्ति आसानी से बाइक टैक्सी सर्विस का लाभ उठा सके.
छोटे शहरों में पहुंचाया रोजगार
पवन गुंटुपल्ली ने कहा कि मेरे लिए बाइक टैक्सी के लिए सही मतलब जॉब का डिसेंट्रलाइजेशन है. हमने छोटे शहरों में रोजगार पैदा किया है. लोगों को हमने उनके ही शहर में रोजगार के अवसर दिए हैं. उन्हें पैसे कमाने के लिए दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु जाने की जरूरत नहीं. रैपिडो के माध्यम से उनके पास तक हम रोजगार लेकर पहुंचे हैं.
60 लाख लोगों को मिला रोजगार
उन्होंने कहा कि आठ साल में हमने 60 लाख जॉब क्रिएट किए हैं और हर साल हम 1.5 लाख जॉब के अवसर पैदा कर रहे हैं. पवन गुंटुपल्ली ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे अधिक बाइक इस्तेमाल करने वाला देश है. हमारे यहां करीब 20 करोड़ बाइक्स हैं. हमने इसी को इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में तैयार करने की कोशिश की है.
रैपिडो हर रोज करीब 10 मिलियन राइड पूरी कर रही है. पवन गुंटुपल्ली ने कहा कि 10 मिलियन में से 50 फीसदी हिस्सा देश के टॉप सात शहरों के बाहर का है. उन्होंने कहा कि भारत छोटे शहरों के लोगों की भागीदारी के बिना सुपर पावर नहीं सकता है. उनकी अहमियत बेहद जरूरी है.
Vinod Kambli And Sachin Tendulkar Net Worth: एक ही गुरु से ट्रेनिंग लेकर क्रिकेट जगत में जोरदार शुरुआत करने वाले विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कभी करोड़ों के मालिक रहे कांबली जहां आज पाई-पाई को मोहताज हैं, तो वहीं सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ करीब 1400 करोड़ रुपये के आस-पास है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं. आज ब्रेंट क्रूड 71.33 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार) 09 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 08 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.