![रैपर आदित्य तिवारी जबलपुर में मिला, यमुना में कूदने की बात कहकर हो गया था गायब](https://c.ndtvimg.com/2021-06/cnek0108_delhi-rapper-missing-650_650x400_06_June_21.jpg)
रैपर आदित्य तिवारी जबलपुर में मिला, यमुना में कूदने की बात कहकर हो गया था गायब
NDTV India
पिछले दिनों ट्रोलिंग (Social Media Trolling) से परेशान होकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यमुना में कूदने की बात लिखकर लापता हो जाने वाले दिल्ली के रैपर आदित्य तिवारी (Rapper Aditya Tiwari) को पुलिस ने खोज निकाला है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उसे मध्यप्रदेश के जबलपुर से खोज निकाला.
पिछले दिनों ट्रोलिंग (Social Media Trolling) से परेशान होकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यमुना में कूदने की बात लिखकर लापता हो जाने वाले दिल्ली के रैपर आदित्य तिवारी (Rapper Aditya Tiwari) को पुलिस ने खोज निकाला है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उसे मध्यप्रदेश के जबलपुर से खोज निकाला. आदित्य 1 जून को इंस्टाग्राम पर यमुना में कूदने की बात लिखकर गायब हो गया था. 4 जून को महरौली थाने में उसके अपहरण का केस दर्ज हुआ था. आदित्य की मां दीपा ने बताया था कि सोशल मीडिया पर उसे ट्रोल किया जा रहा था और उसे जान से मारने की धमकियां मिल रहीं थी. इसी वजह से उनका बेटा गायब हो गया है.More Related News