![‘रे डोनोवन’ सीरीज के Indian Version में काम करेंगे राणा दग्गुबाती, साथ में होगा ये सुपरस्टार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/645e8e4c6984a82101c13741a984fac7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
‘रे डोनोवन’ सीरीज के Indian Version में काम करेंगे राणा दग्गुबाती, साथ में होगा ये सुपरस्टार
ABP News
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एलान किया है कि वेंकटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती अमेरिकी टीवी सीरीज ‘रे डोनोवन’ के इंडियन वर्जन में लीड किरदार निभाते दिखाई देंगे.
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने बुधवार को घोषणा की कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती ‘राणा नायडू’ नाम की सीरीज में काम करेंगे जो मशहूर अमेरिकी टीवी सीरीज ‘रे डोनोवन’ का इंडियन वर्जन है. यह सीरीज राणा नायडू के जीवन पर आधारित होगी जो बॉलीवुड में किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या होती है तो उसके लिए खड़ा रहता है.
‘इनसाइड एज’ से लोकप्रिय हुए करण अंशुमान इस सीरीज का निर्देशन करेंगे और ‘द फैमिली मैन’ के सुपर्ण वर्मा इसके सह-निर्देशक होंगे. हिंदी में आने वाली इस सीरीज में असल जिंदगी में चाचा-भतीजे की जोड़ी वेंकटेश और राणा पहली बार एक साथ काम करेंगे.
More Related News