
रेल यात्रियों को रेल मंत्रालय का खास तोहफा! मुंबई-गांधीनगर शताब्दी एक्सप्रेस से जुड़ा विस्टाडोम कोच
ABP News
मुंबई-गांधीनगर शताब्दी एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर अब और भी आरामदायक और मजेदार होगा. इस ट्रेन में विस्टाडोम कोच को जोड़ा गया है, जिसमें यात्रा करना किसी भी यात्री के लिए बेहद शानदार होगा.
मुंबई-गांधीनगर शताब्दी एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर अब और भी आरामदायक और मजेदार होगा. इस ट्रेन में विस्टाडोम कोच को जोड़ा गया है, जिसमें यात्रा करना किसी भी यात्री के लिए बेहद शानदार होगा. इस विस्टाडोम कोच में बेहद बड़े-बड़े कांच के शीशे लगाए गए हैं, जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों को बाहर का नजारा एकदम साफ दिखाई दे सके. इसके अलावा इसकी छत को भी शीशों से बनाया गया है. रेल मंत्रालय ने इस कोच का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बैठकर यात्री अपने सफर का आनंद ले रहे हैं. वीडियो में लोग अखबार पढ़ते, बड़ी-बड़ी कांच की खिड़कियों से बाहर का दृश्य देखते और एक-दूसरे से बातें करते नजर आ रहे हैं.