
रेल यात्रियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी! RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट का झंझट होगा खत्म
Zee News
Train Travel news Update: रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है. अगर आप रेल यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो हो सकता है आपको किसी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट की जरूरत ही न पड़े. क्योंकि अगर आपने कोरोना की वैक्सीन ले ली है तो उसका सर्टिफिकेट ही काफी होगा.
नई दिल्ली: Train Travel news Update: रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है. अगर आप रेल यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो हो सकता है आपको किसी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट की जरूरत ही न पड़े. क्योंकि अगर आपने कोरोना की वैक्सीन ले ली है तो उसका सर्टिफिकेट ही काफी होगा. रेल मंत्रालय एक ऐसे ही प्रस्ताव पर विचार कर रहा है, जिसे इसे महीने मंजूरी मिल सकती है. कोरोना वैक्सीन की डोज लेने वालों को ट्रेन में सफर के दौरान अब RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट के झंझट से छुटकारा मिल सकता है. वैक्सीन लेने के बाद आप अपना सर्टिफिकेट आरोग्य सेतु ऐप पर वेरिफाई कर सकते हैं, ये सुविधा आरोग्य सेतु ऐप पर कुछ दिन पहले ही शुरू हुई. बशर्ते आरोग्य ऐप का मोबाइल नंबर और कोरोना वैक्सीन के लिए दिया गया नंबर एक होना चाहिए. आपने अगर वैक्सीन की पहली डोज ली है तो आरोग्य सेतु पर आपको आंशिक वैक्सीनेटेड दिखाएगा और दोनों वैक्सीन ले चुके हैं तो फुल वैक्सीनेटेड दिखाएगा.More Related News