रेल यात्रियों को अब तुरंत मिलेगा रिफंड, IRCTC ने अपग्रेड की सर्विस
The Quint
IRCTC introduce ipay: टिकट बुक करने के बाद टिकट कैंसिल करते है तो रिफंड के लिए 48 से 72 घंटे तक इंतजार नहीं करना होगा. If you cancel the ticket after booking the ticket, then you will not have to wait for 48 to 72 hours for the refund.
IRCTC-ipay: रेल यात्रियों को अब अपने ऑनलाइन किये गये टिकट के रिफंड को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा. दरअसल अभी तक ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करने के बाद अगर टिकट कैंसिल करना पड़ता था तो रिफंड के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था.लेकिन अब अगर आप IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) ने अपने पेमेंट गेटवे IRCTC-iPay के जरिए टिकट बुक करने के बाद टिकट कैंसिल करते है तो रिफंड के लिए 48 से 72 घंटे तक इंतजार नहीं करना होगा.ADVERTISEMENTपहले दूसरा गेटवे होने पर बुकिंग में समय लगता था. कैंसिल करने पर पैसे कट जाते थे और आने में भी समय लगता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, कैंसिल टिकट का पैसा तुरंत अकाउंट में आ जाएगा.साल 2019 में डिजिटल इंडिया कैंपेन के तहत IRCTC-ipay को लॉन्च किया गया था. रेल यात्रियों की बढ़ती तादाद के साथ ही IRCTC ने अपने यूजर इंटरफेस के साथ IRCTC-ipay फीचर को भी अपग्रेड कर दिया है.ADVERTISEMENTIRCTC-iPay से ऐसे बुक करें ट्रेन टिकटiPay से बुकिंग के लिए आप www.irctc.co.in पर लॉगिन करेंट्रैवल से जुड़ी जानकारी भरेंअपने रूट के मुताबिक ट्रेन सेलेक्ट करेंअब पेमेंट में पहला ऑप्शन 'IRCTC iPay' का मिलेगाइस ऑप्शन को सेलेक्ट करके पे ऐंड बुक पर क्लिक करना होगाअब पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई आ ऑप्शन चुनना होगाओके करते ही आपको टिकट तुरंत बुक हो जाएगा. जिसके कन्फर्मेशन का आपको SMS और ईमेल आएगा.इस पेमेंट गेटवे को चुनने पर आपको दोबारा टिकट बुक करते है तो पेमेंट डीटेल फिर से नहीं भरनी होगी.इस गेटवे से टिकट कैंसिल करने पर तुरंत रिफंड मिलेगा(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News