
रेल मंत्री के दफ्तर के कर्मचारी दो शिफ्ट में काम करेंगे, एक्शन मोड में आए अश्विनी वैष्णव का निर्देश
NDTV India
Ashwini Vaishnaw का ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. हालांकि ये आदेश पूरे रेल भवन के स्टाफ के लिए नहीं है. बल्कि उनके लिए जो MR Cell ( रेल मंत्री का दफ्तर) में हैं.
नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने पदभार संभालने के बाद कार्यप्रणाली में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं. वैष्णव ने शुक्रवार को कार्यकाल के दूसरे दिन ही बड़ा आदेश जारी किया. उन्होंने निर्देश दिया कि रेल मंत्री के कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी दो शिफ्ट में काम करेंगे. आदेश के मुताबिक, सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक रेल मंत्री दफ्तर MR cell ( Railway Minister's Office) के अधिकारी - कर्मचारी काम करेंगे. पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे शाम 4 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से रात 12 बजे तक की होगी. ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. हालांकि ये आदेश पूरे रेल भवन के स्टाफ के लिए नहीं है. बल्कि उनके लिए जो MR Cell ( रेल मंत्री का दफ्तर) में हैं.More Related News