
रेलवे ने 2 राजधानी समेत 8 ट्रेनें रद्द कीं, भारी बारिश और हादसों से रेल सेवाएं प्रभावित, देखें लिस्ट
NDTV India
भारी बारिश के चलते देश कई राज्यों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. बारिश के चलते ट्रेनों का परिचालन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने आज आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
मॉनसून 2021 ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ दस्तक दी है. कई राज्यों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है, सड़क और रेल यातायात पर खासा असर पड़ा है. भारतीय रेलवे के कई रूटों पर ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है. भारी बारिश और पटरियों पर जलभराव के कारण आज रेलवे ने आठ ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया है.More Related News