
रेलवे ने टिकट बुकिंग के लिए लॉगइन सूचना को Aadhaar और PAN से जोड़ने का बनाया प्लान, जानें वजह
ABP News
रेलवे फिलहाल इस पर विचार कर रहा है. अगर ऐसा हुआ तो लोगों को बुकिंग में दलालों से मुक्ति मिल सकेगी. जल्द ही इस बारे में फैसला लिया जा सकता है.
नई दिल्लीः दलालों से मुक्ति पाने के लिए रेलवे टिकट बुकिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी पर यात्रियों के लिए लॉगइन ब्योरे से आधारकार्ड, पैनकार्ड और पासपोर्ट जैसे पहचानपत्रों को लिंक करने की योजना बना रहा है. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक अरुण कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पहले दलालों के खिलाफ कार्रवाई मानव खुफिया सूचना पर आधारित रहती थी, जिसका जमीनी स्तर पर बहुत कम या नहीं के बराबर असर होता था. उन्होंने कहा, ‘‘ हम उस कमी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. भावी कार्ययोजना यह है कि आखिरकार हमें टिकट के वास्ते लॉगइन को किसी पहचान पत्र जैसे पैन या आधार कार्ड या किसी अन्य सबूत से जोड़ना होगा, जिसके नंबर का इस्तेमाल यात्री लॉगइन करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है ताकि दलाली पर हम पूर्ण विराम लगा सकें.’’More Related News