रेलवे को बड़ी कामयाबी! दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज के आर्च का निचला हिस्सा जोड़ा गया
NDTV India
Highest Railway Bridge in J&K: इंद्रधनुष के आकार का यह ब्रिज रेलवे के उस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का हिस्सा है जो कश्मीर को शेष भारत से जोड़ेगा. इस ब्रिज के लिए काम नवंबर 2017 में प्रारंभ हुआ था. 1250 करोड़ रुपये की लागत का यह ब्रिज चेनाब नदी के तल से 359 मीटर ऊपर और पेरिस के मशहूर एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा होगा.
रेलवे ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रिआसी जिले में चेनाब नदी पर बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के मुख्य आर्च के दोनों हिस्सों को जोड़ने में कामयाबी पा ली है. यह पुल नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर है, जो पेरिस के एफिल टावर से भी 30 मीटर ऊंचा है. रेलवे के अधिकारियों ने इसे ‘ऐतिहासिक' पल बताया. केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railways Minister Piyush Goyal) ने हाल ही में ट्विटर पर यह सूचना साझा की.More Related News