
रेमो डीसूजा मोबाइल में थे व्यस्त, पास ही खड़ा था भूत- Video में देखें खौफनाक मंजर
NDTV India
रेमो डीसूजा (Remo Dsouza) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, वेट... इस तरह रेमो ने यह क्लियर कर दिया है कि उनका यह वीडियो सिर्फ मस्ती के लिए है.
रेमा डीसूजा एक मशहूर कोरियोग्राफर होने के साथ ही फिल्म डायरेक्टर और रियलिटी शो के जज के तौर पर भी खास पहचान रखते हैं. रेमो डीसूजा (Remo Dsouza) ने हाल ही में 'भूत पुलिस' फिल्म के सॉन्ग 'आई आई भूत पुलिस' को कोरियोग्राफर किया है. अब जब भूतों से जुड़ा काम करेंगे तो असल जिंदगी में कुछ-कुछ चीजें हॉरर वाली होना बनता है. रेमो डीसूजा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मोबाइल फोन में व्यस्त हैं और कुछ खौफनाक होता है.More Related News